A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबेतुलमध्यप्रदेश

पहली बारिश ने खोली शाहपुर नगर परिषद कि पोल सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सडक

बेतुल जिले कि शाहपुर नगर परिषद में पहली ही बारिश में रोड पर पानी भर जाता हे यह सिलसिला तीन साल से चल रहा यह सो मीटर रोड कि हालत इतनी ख़राब हो गयी है कि रोड में गड्ढा हे या गड्ढे में रोड है पता ही नहीं चलता प्रकाश किराना स्टोर से लेकर एस बी आई एटीएम तक रोड कि हालत बहुत खराब है यह रोड बरबटपुर होते हुए चोपना जाता है खास बात इस रोड़ पर पेदल चलना भी दुभर हो गया गाड़ी तो दुर कि बात है शाहपुर भाजपा के नेता खासकर शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष तक इस रोड़ से अधिक जाना करते हे उनको तीन चार साल से अब तक ये रोड नजर नहीं आया जहां बारीश होते ही पानी भर जाता है यह हादसा भी हो चुके लोग वाहन से गिर रहे मगर प्रशासन कुम्भ करन कि निंद से रहा हे उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं वहीं विधायक महोदय पुर्व ओर वर्तमान दोनों को भी जानकारी नहीं कि इस में रोड कि हालत खराब हे मात्र सो मीटर रोड अगर विधायक चाहे तो अपनी विधायक निधि से ये रोड बना दे जिससे काम का काम ओर नाम भी हो जाएगा क्योंकि शाहपुर नगर परिषद को ये रोड बनाना होता तो कब का बना देते मगर नहीं इस विषय को लेकर शाहपुर नगर पालिका अधिकारी को फोन लगाया मगर उनका फोन आउंट आप कवरेज आ रहा था वार्ड निवासी शाहपुर सुभम ने बताया यह रोड कि हालात काफी खराब हे मगर इसे सुधारने का काम ना नगर पालिका कर रही ना राज्य सरकार वहीं सिलपटी निवासी एक ओर नागरिक ने बताया  हम शाहपुर बुधवार बताया जाते हे यहां पर इस रोड़ से आने जाने में हमें काफी दिक्कत हो रही नगर परिषद शाहपुर को इस ओर ध्यान देना चाहिए लिप्त में होने के बाद भी शाहपुर नगर परिषद में कांग्रेस ओर निर्दलीय पार्षद भी इस रोड़ को लेकर मुकदर्शक बने बेठे है उन्हें जानकारी होने के बाद भी वो अनजान हे भाजपा पार्षद का मोन रहना समझ आता है पर कांग्रेस निर्दलीय पार्षद का मोन रहना समझ नहीं आता ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल मध्यप्रदेश

में

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!