A2Z सभी खबर सभी जिले की

पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कॉलेज एवं सारठ महिला कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सिद्धू कान्हू के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदिर जी से मिला, पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कालेज के विद्यार्थियों की मांग होम सेंटर करने की मांग पर सहमति बनी, पालाजोरी के क़रीब 500 विद्यार्थियों जिनको एग्जाम देने दुमका जाना पड़ता अब उन विद्यार्थियों को दुमका एग्जाम देने नहीं जाना पड़ेगा अब उनका एग्जाम होम सेंटर पालाजोरी में ही होगा साथ ही कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, लैब बनाने पर सहमति बनी, स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था कराने पर सहमति बनी, लाइब्रेरी में सभी बुक की व्यवस्था करने पर सहमति बनी, सारठ महिला कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था करने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सारी सुविधाएं को जल्द उपलब्ध कराने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सुविधाएं को वाईस चांसलर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है उसको लेकर जल्द महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष जाऊँगा और उसे पूरा करवाऊँगा, बैठक में डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव जी, डॉ राजीव कुमार जी, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा जी , एफओ डॉ संजय कुमार सिंहा जी, कंट्रोलर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा जी उपस्थित थे !!

पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कॉलेज एवं सारठ महिला कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सिद्धू कान्हू के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदिर जी से मिला, पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कालेज के विद्यार्थियों की मांग होम सेंटर करने की मांग पर सहमति बनी, पालाजोरी के क़रीब 500 विद्यार्थियों जिनको एग्जाम देने दुमका जाना पड़ता अब उन विद्यार्थियों को दुमका एग्जाम देने नहीं जाना पड़ेगा अब उनका एग्जाम होम सेंटर पालाजोरी में ही होगा साथ ही कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, लैब बनाने पर सहमति बनी, स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था कराने पर सहमति बनी, लाइब्रेरी में सभी बुक की व्यवस्था करने पर सहमति बनी, सारठ महिला कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था करने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सारी सुविधाएं को जल्द उपलब्ध कराने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सुविधाएं को वाईस चांसलर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है उसको लेकर जल्द महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष जाऊँगा और उसे पूरा करवाऊँगा, बैठक में डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव जी, डॉ राजीव कुमार जी, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा जी , एफओ डॉ संजय कुमार सिंहा जी, कंट्रोलर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा जी उपस्थित थे !!

Back to top button
error: Content is protected !!