
छिंदवाड़ा शहर के देव होटल के पीछे मदन कॉलोनी निवासी आनंद भार्गव में एक जिम्मेदार पिता का फर्ज तो बेवकूफ भी निभाया साथ ही अपने बेटे को कभी मन की कमी महसूस नहीं होने दी पत्नी की मृत्यु के वक्त मैच 7 साल का उनका बेटा आभास अब 20 साल का हो गया है भोपाल के एक कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है उम्र के 56 में पड़ाव में पहुंच चुके आनंद भार्गव के मुताबिक उनका विवाह वर्ष 2030 में हुआ था पत्नी ज्योति भार्गव के साथ में खुशहाल जीवन गुजार रहे थे शादी के साल भर बाद ज्योति ने बेटे को जन्म दिया बेटा छोटा ही था की पत्नी ज्योति गंभीर बीमारी से गिर गई कैंसर की बीमारी से जूझते हुए वह हमेशा के लिए वर्ष 2011 में उनके साथ छोड़ दिया पत्नी की मृत्यु के समय बेटे की उम्र 7 साल की थी बेटे की पूरी जिम्मेदारी कोई पर आ गई थी कुछ समय गुजारने के बाद परिवार के लोगों ने दूसरा विवाह रचाने का प्रस्ताव रखा जिसे आनंद ने खरीद कर दिया सिर्फ परिवार की एक ही नई अन्य रिश्तेदार दोस्त और पत्नी ज्योति के मायके वालों ने खूब दबाव बनाया लेकिन आनंद नहीं माने उनके सामने सिर्फ बेटे का चेहरा और उसका भविष्य था बेटा बालिक हो गया है बीटेक की पढ़ाई कर रहा है पापा बेटे को अपनी अलग दुनिया है दोनों एक दूसरे को खूब ध्यान रखते हैं









