

हरदोई,शाहाबाद ।
भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष की तालाब में मिला शव, मौके पर जानकारी के मुताबिक, नौ दिन पहले शैलेंद्र पांडे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। उस दौरान प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री राजनी तिवारी, प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद खुद उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे और शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया था। शाहाबाद इलाके के तालाब से उनकी डेड बॉडी मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर रफ्तार मीडिया भी पहुँची और देखा कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि शव को पुलिस ने उठाने नहीं दिया। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, नगर वासी का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना सामने आई। परिवार की माँग है जब तक यह पुलिस अधीक्षक नहीं पहुँचते हैं और सभी आरोपियों को एनकाउंटर नहीं किया जाता तब तक हम शव यहाँ से नहीं ले जाने देंगे, अभी तक शव तालाब में ही पड़ा है. मौके पर प्रदेश सरकार की उच्च शिच्छा मंत्री रजनी तिवारी पहुंची है और परिवारजानओ की माँग के अनुरूप मंत्री ने दोषियों का एनकाउंटर करने का आश्वासन दिया। इस घटना से शाहाबाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। शाहाबाद के कोतवाल का रवैया मुंह में गुटका टाइप भरे हुए, मृतक के परिवार के साथ लड़ने भिड़ने को तैयार, गुंडा है शाहाबाद की पुलिस, दबंग कोतवाल का सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल, समझाने की बजाय दबंग कोतवाल मृतक के परिजनों पर हाथ उठा रहा, कोतवाली शाहाबाद नर्मदा ताल के पास का मामला।






