
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
हरिद्वार ज्वालापुर मोहल्ला पावधोई में स्थित मदरसा जहां पर दिन दुनिया दोनों की तालीम दी जाती है मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ साहब को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश
सामने आई है सोशल मीडिया वायरल किए गए वीडियो के हवाला देकर कुछ लोगों ने उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाने की कोशिश की जबकि वास्तविकता इसके बिलकुल विपरीत हैवीडियो में मौलाना आरिफ साहब केवल एक बच्चे को गोद में उठाकर स्नेह कर रहे थे जिसे कुछ लोगों ने गलत रूप देकर प्रसारित किया और मौलाना साहब की छवि धूमिल करने का प्रयास किया
मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब बच्चे की मां और खुद बच्चे ने वीडियो जारी कर स्पष्ट बयान दिया कि मौलाना आरिफ साहब पूरी तरह निर्दोष है दोनों ने सब कहा कि वीडियो का गलत अर्थ निकाल कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और मौलाना साहब ने बच्चों के साथ सिर्फ पिता सा व्यवहार किया था
बच्चों की मां ने यह भी खुलासा किया कि कुछ लोगों ने मौलाना साहब पर ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया और 25 लाख रुपए तक की मांग रखी वह मांग पूरी न होने पर जानबूझकर वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई
पीड़ित परिवार के बयान के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो एक षड्यंत्र का हिस्सा था और लोगों का ऐसा कहना है कि मौलाना आरिफ साहब निर्दोष है






