
महाकुंभ से लौट रहा यात्री जिला पंचायत भवन से कूदा, मौके पर मौत
बांदा। महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करके बुंदेलखंड एक्सप्रेस से ग्वालियर जा रहा युवक बांदा में उतर गया। बंगालीपुरा मोहल्ले में जिला पंचायत के भवन की छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने युवक के नशे में होने की आशंका जताई है।शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि मप्र के ग्वालियर जिले के सोरोल थाना क्षेत्र के डोंगरपुर गांव निवासी मनोज कौशल (32) 12 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गया था। वहां से वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस से ग्वालियर जाने के लिए प्रयागराज स्टेशन से चढ़ा था। मनोज जनरल टिकट लिए था। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस में एस- फाइव कोच में चढ़ गया था। छिपकी रेलवे स्टेशन में ट्रेन के टीसी ने उस पर 130 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
बांदा स्टेशन में तड़के वह ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन के पीछे पहुंच गया। जिला पंचायत की बिल्डिंग में चढ़ गया। वहां आसपास रेलवे क्ववार्टर में रह रहे कर्मचारी परिवारों ने उसे उतरने के लिए कहा। इसी बीच आरपीएफ के कुछ जवान भी पहुंच गए, उन्होंने सीढ़ी लगाई, लेकिन वह नहीं उतरा और कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास से मिले मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी है। परिजन ग्वालियर से चल दिए हैं। प्रथम दृष्टया मनोज के नशे में होने की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी सामने आएगी।







