
+++वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर मंगलवार 15/9/2025 +
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा विकसित आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट “MARVEL”को अब भारत में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाने वाला है। नीति आयोग ने इस “एआई फॉर विकसित भारत ” योजना के अंतर्गत देशभर में पुनरुत्पादन योग्य आठ उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं में शामिल किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित एक विशेष बैठक में MARVEL के सीईओ हर्ष पोद्दार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने इस एआई स्पेशल परपज व्हीकल-SPV, की क्षमताओं का विस्तारपूर्वक प्रस्तुतीकरण किया। उन्होनें कहा कि यह मॉडल महाराष्ट्र के सोलह विभागों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। केंद्रीय मंत्रियों ने MARVEL की कार्यप्रणाली और इसके दूरगामी प्रभाव की सराहना भी की । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी की इस तकनीकी नवाचार में दूरदर्शी पहल का परिणाम बताते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाना महाराष्ट्र राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी माना जा रहा है।