
मादड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दिलाई शपथ एवं सरकारी योजना की दी जानकारी।
पाली – ग्राम मादड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिकारीता विभाग उपनिदेशक भागीरथ चौधरी के निर्देशन अनुसार प्रियंका व्यास जी के द्वारा महिलाओं एवं बालिका के अधिकारीओ के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दुष्परिणाम व सरकार की जनकल्याण कारी योजना की जानकारी दी विभाग द्वारा संचलित विभिन योजना ओ सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा केंद्र,लाडो योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी व एडवोकेट सखी सेंटर प्रबंधक देवी बामणिया के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर हिंसा अथवा उत्पीड़न महिलाओं के लिए कानूनी सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन व जी एस वी एस से धन्नाराम के द्वारा 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष के कम आयु के लड़के की शादी नहीं करने की जानकारी देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणाम व शपथ दिलाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य कनिजा बन्नू के द्वारा शिक्षा विभाग की सरकारी योजना की जानकारी देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ सफाई के बारे विस्तार से समझाया एवं अध्यापक मनोज के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहचान पत्र बनाने के बारे में जानकारी गई इस मौके पर अधिकार मित्र मांगीलाल तवर ने विधिक प्राधिकरण की योजना व रालसा की न्याय आप के द्वारा की कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य कनिजा बन्नू, अध्यापक, मनोज, लक्ष्य दीप सिंह, हेमदान चारण, मोहम्मद मोहसिन, अध्यापिका कीर्ति रामावत एवम् महिला अधिकारीता विभाग से प्रियंका व्यास,देवी बाबणिया, जी एस वी एस से धन्नाराम, पी एल वी मांगीलाल तवर,साथीन धनीदेवी, विनोद व विद्यार्थी उपस्थि रहे।







