A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

मानिकपुर गांव के मुख्य रास्ते में जल भराव से ग्रामीण बेहाल

 

मानिकपुर गांव के मुख्य रास्ते में जल भराव से ग्रामीण बेहाल


बगरैन :- विकासखंड बिसौली की ग्राम पंचायत मानिकपुर में सरकारी दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ग्राम प्रधान और संबंधित विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते पूरा गांव नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । गांव का मुख्य रास्ता जो ग्रामीणों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है, वर्तमान में तालाब का रूप ले चुका है। रास्ते पर भरे गंदे पानी और जर्जर खड़ंजे के कारण ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की गलियों में बिछा खड़ंजा पूरी तरह टूट चुका है, लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण ईंटें उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। नालियों की सफाई न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, मुख्य रास्ते पर घुटनों तक पानी भरा रहने से न केवल बदबू फैल रही है बल्कि मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। टूटे खड़ंजे और पानी के कारण आए दिन राहगीर और स्कूली बच्चे फिसल कर चोटिल हो जातें हैं। रात के अंधेरे में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। इस अव्यवस्था को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है, शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से नवाब, अनीस, नबी जान, नबीशेर, अहमद नवी और हसरत आदि अनेकों लोग शामिल है, इन ग्रामीणों को कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन हर बार उन्हें कोरा आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर आने वाला बजट कहां जा रहा है इसका कोई अता-पता नहीं है, जबकि जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। मानिकपुर के निवासियों ने खंड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन से गुहार की है कि गांव के मुख्य रास्तों की मरम्मत कराई जाए। जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालियों की उचित सफाई और जल निकासी की व्यवस्था हो। तथा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच की जाए,कि आखिर बजट होने के बाबजूद रास्ता दयनीय क्यों है।

Back to top button
error: Content is protected !!