
।। ग्राम रसूलपुर में विकास कार्यों की खुल रही पोल,सड़क और नाली क्षतिग्रस्त ,मलाई काट रहे जिम्मेदार।।
उत्तर प्रदेश
इटवा- सिद्धार्थनगर ।। सरकार जहां गांव के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है ।वही जिम्मेदार विकास खंड इटवा के जिम्मेदारों की उदासीनता व खाऊ कमाऊ नीति गांव के विकास को दीमक की तरह नुकसान पहुंचा रहे ।जिससे एक तरफ सरकार की छवि धूमिल हो रही है तो वहीं सरकारी धन का बंदरबाट हो जा रहा है ।उद्धरण स्वरूप इटवा विकास खंड के ग्राम पंचायत रसूलपुर में आईए , यहां आपको हर तरफ सड़क का आभाव ,नाली का आभाव ,पुराने व जर्जर सड़क मिल जाएगा।जो स्वच्छता अभियान की कलई खोलने के लिए काफी है ।गांव का मुख्य रास्ता सुकई गौतम के घर से गोवर्धन पटवा के घर तक इंटरलाकींग बहुत पहले का बना हुआ है जो पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी कठीनायौं का सामना करना पड़ता है ।खासकर चार महीने बरसात के दिनों में । वर्षों पहले बना पी डब्ल्यू डी की सड़क ऊंचा होने कारण पानी की निकासी भी नहीं किनारे से नहीं है जिससे बरसात का पानी लोगो के घरों में आना लाजमी है । है ग्रामीणों ने लगातार ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, एवं सचिव आग्रह किया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ ।यह सड़क तो एक नमूना मात्र है ऐसे कई सड़कें हैं रसुलपुर में हरिजन टोला के तरफ भी है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है ।
नव युवक ग्राम विकास समिति के संरक्षक एवं समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर से ग्राम पंचायत रसूलपुर,एकडेंगवा, सलवनजोत की जांच की मांग की है । श्री गुप्ता ने कहा कि यदि निष्पक्ष हो जाय तो कई जिम्मेदार कार्यवाही के जद में आ सकते है ।















