A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

राइस मिलोंएवं में बड़ी कार्रवाई* *तीन प्रकरणों में 6,694 बोरा धान एवं 15,470 बोरा चावल जब्त*

राइस मिलों में बड़ी कार्रवाई* *तीन प्रकरणों में 6,694 बोरा धान एवं 15,470 बोरा चावल जब्त*

*राइस मिलों में बड़ी कार्रवाई*

*तीन प्रकरणों में 6,694 बोरा धान एवं 15,470 बोरा चावल जब्त*

तिलक राम पटेल महासमुन्द जिला संपादक वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

27 दिसंबर 2025//महासमुंद जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं स्टॉक सत्यापन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज तीन अलग–अलग प्रकरणों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में धान एवं चावल जब्त किया गया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार सरायपाली एसडीएम अनुपमा आनंद के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार श्रीधर पंडा के नेतृत्व में टीम द्वारा श्री साईं राइस मिल, सरायपाली में भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान स्टॉक में गंभीर कमी पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में कुल 6,000 बोरा धान एवं 15,470 बोरा चावल जब्त किया गया।
इसी प्रकार बसना में एसडीएम श्री हरिशंकर पैंकरा एवं तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा दो राइस मिलों में कार्रवाई की गई।
श्री शिव शंकर राइस मिल, बसना से 287 पैकेट अवैध धान जब्त किया गया।
कामद राइस मिल, बसना से 407 पैकेट अवैध धान जब्त किया गया।
जिला प्रशासन ने कहा है कि जिले में धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!