A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

रात्रिकालीन जनचौपाल का दिखा बड़ा असर : दिव्यांग अग्नि को मिली नई उड़ान

चित्रसेन घृतलहरे, 19दिसम्बर 2025//रात्रिकालीन जनचौपाल के सकारात्मक परिणाम जिले में लगातार दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में बरमकेला विकासखंड के ग्राम डोंगरीपाली में आयोजित रात्रिकालीन जनचौपाल के दौरान दिव्यांग युवती अग्नि चौहान द्वारा रखी गई मांग को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए पूरा कर दिया।

रविवार को डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा एवं समाज कल्याण उप संचालक विनय तिवारी की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा अग्नि चौहान को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। अग्नि चौहान बचपन से ही दिव्यांग हैं और आवागमन में कठिनाइयों का सामना कर रही थीं। उन्होंने जनचौपाल में कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया था।

कलेक्टर के त्वरित निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। इसके साथ ही अग्नि चौहान को दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 500 रुपये की राशि भी नियमित रूप से प्रदान की जा रही है।

ट्राईसाइकिल प्राप्त होने पर अग्नि चौहान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे आसानी से कहीं भी आ-जा सकेंगी। उन्होंने कलेक्टर एवं प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि रात्रिकालीन जनचौपाल आम लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!