
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन
तिजारा 23 जनवरी/संजय बंसल/ कंट्री विजन/ टोल टैक्स जिला प्रशासन खैरथल तिजारा के तत्वावधान में, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। तिजारा टोल टैक्स चिकित्सा विभाग डॉक्टर अवनीश जांगिड़ और उनकी समस्त टीम के नेतृत्व में नेतृत्व जांच की गई और नेत्र ड्रॉप तथा चश्मे वितरित किए गए। रिडकोर प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मुद्गल, टीम भगवान सिंह, खुशीराम, डॉक्टर गणेश चौधरी पैरामेडिकल, सुरेश सैनी, विजेंद्र सिंह, सूबे सिंह सैनी, पवन एवं समस्त टोल स्टाफ के नेतृत्व में, सड़क सुरक्षा अभियान में 110 से अधिक रेडियम टेप स्टीकर लगाए गए और पब्लिक को जागरूक किया गया
।