
रिपोर्टर विनोद कुमार
लखनऊ राजधानी लखनऊ में सड़क पर हुई जमके मारपीट।
एसीपी मोहनलालगंज के ऑफिस के बाहर हुई जमकर मारपीट।
मौके पर मौजूद एक सिपाही लगातार करता रहा संघर्ष। लोगो को रोकने का करता रहा प्रयास।
सिपाही के सामने ही लोगो ने एक दूसरे पर चलाए लात घुसे और पत्थर, घड़े।
एसीपी ऑफिस के बाहर दिखाई दिया जंग का मैदान।
सरेराह होती रही जमकर मारपीट।
युवक को भी जमकर गया पीटा।
बाद में पहुंची मौके पर भारी पुलिस फोर्स।
दंगल कर रहे लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल।










