A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसोनभद्र

लगातार बारिश से ओबरा तहसील हुआ जलमग्न , चारो तरफ दिखा पानी ही पानी

 

महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता

सोनभद्र। बीते 12 घंटो से ऊपर लगातार बारिश होने के कारण ओबरा तहसील भी जलमग्न हो गया आलम ये की चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा ।

तहसील दिवस पर शनिवार को दूर दराज से आए पीड़ितों की भारी भरकम भीड़ मौजूद थी लेकिन चारों तरफ पानी की दशा देखकर लोग हैरान थे, बताते चले कि ओबरा परियोजना बोर्ड के बिल्डिंग में संचालित तहसील सैकड़ों वर्षों पुरानी है जो जर्जर हालत में हो चुकी है इसी बिल्डिंग के छत पर से पानी भी टपकता दिखा । वही दूसरी तरफ अधिकारी से लेकर अधिवक्ता तक तहसील की इस दुर्दशा पर मौज लेते नज़र आये ।गनीमत रही कि संपूर्ण दिवस पर आए उच्च अधिकारी जलभराव से पहले चले गए और आये हुए ज्यादातर पीड़ित भी तहसील से जा चुके थे। वही लोगों की माने पिछले गर्मी में ही छत का काम हुआ था जिसमे लाखों रुपये की खपत का मेटीरियल लगा हुआ था। लेकिन एक बरसात न झेल पाई छत इसको लेकर उंगली उठ रही।

वही संपूर्ण समाधान दिवस पर आए पीड़ितों ने यहां तक कह डाला कि जब तहसील का ये हाल है तब बाकी जगहों की स्थिति कैसे ठीक हो सकती है। बड़े-बड़े अधिकारियों के होने के बावजूद तहसील जब बहा रहा तो आम जनमानस की समस्या पर क्या रवैया होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!