A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

लायंस क्लब स्टार शाहगंज ने आयोजित किया इंटरनेशनल लियो डे सेलिब्रेशन

लायंस क्लब शाहगंज स्टार
के तत्वाधान में आज स्वामी विवेकानंद तिराहा शाहगंज में इंटरनेशनल लियो डे सेलिब्रेशन के शुभ अवसर पर डायनामिक अध्यक्ष 2024- 25 लायन मनीष अग्रहरि के अथक परिश्रम एवं एक महान सोच के साथ लियो क्लब शाहगंज स्टार का भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन गया जिसमें संगठन से तमाम लोगों ने शिरकत की और अपनी बातों को रखा। संस्था के पूर्व अध्यक्ष डाॅक्टर गुप्ता की शादी की वर्षगाँठ भी आज के ही दिन थी जिस कारण संस्था के सदस्यों ने केक काट कर उनको शुभकामनाएँ अर्पित की।
इस अवसर पर लियो अध्यक्ष शशांक कुमार गुप्ता ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अध्यक्ष बना करके जो विश्वास हमारे साथियों ने व्यक्त किया है मैं उस पर 100 फीसदी अच्छा करने का प्रयास करूंगा
इस अवसर पर लियो दीपक कुमार अग्रहरी
[सचिव] .लियो कार्तिक कुमार अग्रहरी [कोषाध्यक्ष] .लियो शुभम गुप्ता [वाइस प्रेसिडेंट] .लियो उज्जवल अग्रहरि
.लियो आशीष गुप्ता
.लियो अमित सेठ
.लियो मोहन वर्मा
.लियो चंदन अग्रहरि
.लियो प्रथम अग्रहरि
.लियो कमलनयन जायसवाल
.लियो अब्दुल बासित खान
.लियो मोहम्मद आफताब
.लियो सुमंग साहू
.लियो रुद्राक्ष जायसवाल
.लियो रोहित शर्मा
.लियो वासु अग्रहरि
.लियो अंकित मोदनवाल
इन सभी साथियों को माला और अंगवस्त्र देकर के स्वागत किया गया
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन एम.जे.एफ. मनोज जायसवाल ने किया
एवं लियो में जुड़ें साथियों को क्या कार्य करना है समाज में कैसे पहचान बनेगी लियो बनने से फायदा क्या होगा इन सब की जानकारी संस्थापक एम.जे.एफ अध्यक्ष लायन रूपेश जायसवाल ने बताया
इस अवसर पर उपस्थित
.लायन अध्यक्ष मनीष अग्रहरि
.लायन सचिव मनोज पांडे
.लायन रुपेश जायसवाल
.लाइन मनोज जायसवाल
.लायन डॉक्टर एसएल गुप्ता
.लायन डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी
.लायन डॉक्टर आरके वर्मा
.लायन डॉक्टर तारिक शेख
.लायन रितेश आर्य
.लायन राजीव गुप्ता

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!