उत्तर प्रदेशबस्ती

वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय में पेश किया

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती में चोरी की बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार:पांच मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय में पेश किया।

१६ जुलाई २५

बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरजानीपुर निवासी 23 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका चेसिस नंबर मिटा हुआ था।

एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 जुलाई दिन बुधवार को अहिरौली गांव से आरोपी को पकड़ा। सूरज के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी में उप निरीक्षक झारखंडे पांडेय, रमेश कुमार साहनी, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे और कांस्टेबल पंकज कुमार व राहुल कन्नौजिया की टीम शामिल रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!