शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ क़े दिशा निर्देश के अलोक में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के तत्वावधान में देवघर उपजोन के गोड्डा जिला में गठित सुपर 50 के प्रशिक्षण शिविर का समापन
शिविर में शामिल गायत्री शक्तिपीठ के लोग
हो गया है। शिविर को संपन्न कराने के लिए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड की ओर से शम्भु नाथ दूबे, प्रियरंजन एवं नीरज महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रष्टि आ. बसंत कुमार मण्डल, सहायक ट्रष्टि नरसिंघ बाबु, देवघर गायत्री शक्तिपीठ क़े ट्रष्टि आशुतोष सिंह, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला समन्वयक भावेद्र, युवा प्रभारी भानु, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मोती लाल का अतुलनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर नीरज महतो ने शांतिकुंज हरिद्वार क़े युवा जाग्रति अभियान पर विस्तार से बताया। प्रियरंजन कुमार ने सप्त आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। युवा संगठन की आवश्यकता, स्वरूप एवं कार्य योजना क़े सम्बन्ध में विस्तृत रूप से शम्भु नाथ दूबे ने प्रकाश डाला। बताया कि वर्ष 2026 में 3 प्रकार क़े शौभाग्य हम सबके जीवन में आने जा रहा है। वंदनीय माता जी की जन्मशताब्दी वर्ष, अखंड ज्योति का शताब्दी वर्ष तथा परम पूज्य गुरुदेव क़े साधना का शताब्दी वर्ष है। इसके लिए हमारी तैयारी भी इसी के अनुकूल होना चाहिए। इस महती योजना के लिए युवाओं की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जिला क़े 50 चयनित युवा सुपर 50 का गठन कर अपने अपने प्रखंड में, पंचायत में, ग्राम में युवा मण्डल की नीव डालेंगे और इसी प्रकार प्रशिक्षण दे कर उन्हें शताब्दी वर्ष की महती जिम्मेदारिओं क़े लिए शसक्त बनाएंगे। जिससे ज्योति ज्वाला क़े रूप में चहूंओर प्रकाशित होंगी। आगामी दिसंबर में झारखण्ड प्रान्त सुपर 50 का एक बृहद प्रशिक्षण शांतिकुंज हरिद्वार में संपन्न होगा। जिसमे गोड्डा जिला के सभी युवा कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रण दिया गया।
चुनार में देशज दिवस के अवसर पर सुरभि शोध संस्थान में एक शोभायात्रा निकाली गई
27/12/2025
दमखोदा (बरेली)। उपनिदेशक पंचायत महोदय के दिशा निर्देशन में दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर दमखोदा के विकासखंड सभागार में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं अन्य द्वारा द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया।
27/12/2025
चुनार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय में द्वि दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन संपन्न
27/12/2025
श्री भगवान भजनाश्रम वृंदावन शाखा चित्रकूट ने पाठा के चूल्ही गांव में बांटे कंबल और खाद्यान्न सामग्री
27/12/2025
Sonbhadra news:विंढमगंज में टिप्पर–बाइक की भीषण टक्कर, 9वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल
27/12/2025
*आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही,94 हजार रुपये के कच्ची महुआ शराब व लाहन जब्त ।*
27/12/2025
*किसान परेशान, सरकार जल्द करे समाधान — मोक्ष कुमार प्रधान*
27/12/2025
राइस मिलोंएवं में बड़ी कार्रवाई* *तीन प्रकरणों में 6,694 बोरा धान एवं 15,470 बोरा चावल जब्त*
27/12/2025
भक्ति का सैलाब: पांढुरना से जामसांवली तक गूंजा ‘बजरंग बली’ का जयघोष; पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और जन-सेवा ने रचा नया इतिहास!
27/12/2025
बीरमगुड़ा गौशाला में गौमाता यज्ञ एवं 15 वाँ वार्षिकोत्सव संपन्न
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!