
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के सात थानों से विभिन्न मामलों के 21 वारंटी को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के निर्देश पर 29 अप्रैल के मध्य रात्रि में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में दस से बारह वर्ष से फरार चल रहे वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न थानों के थाना प्रभारी टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जिस में पुलिस निरीक्षक ने बताया कि श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र से 8, रमना से 5, धुरकी से 1, भवनाथपुर से 1, खरौंधी से 2. केतार से। और हरिहरपुर ओपी क्षेत्र से 3 वारंटी गिरफ्तार किए गए।
अभियान का नेतृत्व संबंधित थाना प्रभारियों ने किया। श्री बंशीधर नगर में आदित्य कुमार नायक, रमना में आकाश कुमार, धुरकी में उपेंद्र कुमार, भवनाथपुर में रजनी रंजन, खरौंधी में रवि केशरी, केतार में अरुण कुमार और हरिहरपुर ओपी में सफिउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।











