A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य यूनियनों ने मिलकर सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ की बैठक।ने

भीखी 15 दिसंबर (परमजीत शर्मा) संयुक्त किसान मोर्चा ,ट्रेड यूनियन ठेका और कच्चे मुलजिम और रोजगार बचाओ यूनियन की तरफ से बिजली शोध और सीड बिल और लोक विरोधी नीति के खिलाफ एक साझी विशाल मीटिंग तेजा सिंह सुतंत्र भवन मानसा में निर्मल सिंह झंडू के महेंद्र सिंह भैनी बाग्गा और अमरीक सिंह फफडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें शामिल मैबरों ने अपने-अपने विचार सांझे किए।और पिछले दिन संयुक्त किसान मोर्चे की अगवाई में चंडीगढ़ में एक विशाल सांझी और एतिहासिक मीटिंग हुई। जिसकी रिपोर्ट रुलदू सिंह मानसा और भोग सिंह मानसा ने की ।और हुए फैसलों के संबंधी जानकारी देते हुए बताया की किसान मोर्चे के अलावा भारी गिनती में अलग अलग यूनियन के आगू इकतर हुए।जिसमें अहम मुद्दे बिजली शोध बिल और कॉरपोरेट के हाथों लूटी जा रही देश की पूंजी को बचाने के लिए और जनता का मांगों को लेकर विचार पेश किए। सर्वसम्मति से फैसला किया गया अगर बिजली शोध बिल चल रहे लोकसभा के सेशन दौरान पेश और पास करने की कोशिश की गई और सीड बिल पेश करने की कोशिश की गई तो सांझे तौर पर दिल्ली को जाने वाली ट्रेने रोकी जाएंगी। जिस संबंधी सर्व सम्मति से फैसला किया गया । जिला मानसा में रेलवे फाटक पर धरना लगाकर ट्रेन रोकी जाएगी ।जिसकी तयारी मुकम्मल कर ली गई है ।और 16 जनवरी को सूबे भर में बिजली बोर्ड विभाग के एस सी के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा । पिछले समय 8 दिसंबर के सफल संघर्ष को रिव्यू किया जाएगा। शामिल आगूओं की तरफ से सांझेतोर प्रोग्राम को सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए मीटिंग की गई । कमेटी बनाकर ड्यूटी लगाई गई और मोर्चे, सांझी कमेटी और लोक जत्थेबंदी को संघर्ष में शामिल होने की पुरजोर अपील की गई ।इस समय किसान आग राम सिंह भैनीभाघा मक्खन सिंह भैणीबाघा, करनैल सिंह मानसा ,रूप सिंह ढिल्लों भजन सिंह घुंमण, कुलदीप सिंह चकभाईके और मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के डॉक्टर धन्ना मल गोयल एटक के रतन भोला पंजाब खेत मजदूर सभा के कृष्ण चौहान एटक के राजविंदर राणा मजदूर मुक्ति मोर्चा के गुरसेवक सिंह मानबीबडीआं, की एस यू के प्रदीप सिंह और टी एस यू भंगल के रमन कुमार फर्द केंद्र वर्कर यूनियन के हरदीप सिंह पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन के कर्म सिंह ख्याला पीडब्ल्यूडी के गुरप्रीत सिंह सी एच बी के कुलदीप सिंह इंप्लाइज फेडरेशन के बलदेव सिंह और देहाती मजदूर सभा समेत भारी गिनती में भाग लिया और केंद्र और पंजाब सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा की अगर लोक विरोधी और कॉरपोरेटर तरफी फैसले बिजली शोध बिल और सीड बिल देश की जनता पर जबरदस्ती थोपे गए। तो बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे और अगला संघर्ष किसान आंदोलन से भी विशाल संघर्ष करने की तैयारी है। जिसका सामना करने के लिए देश के लीडर तैयार रहें। इस समय उनके इलावा परमजीत सिंह, गागोवाल ,बलजीत सिंह ख्याला ,मेजर सिंह, दुलोवाल ,सुखविंदर सिंह, जगतार सिंह रमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

  • लोक लोकसभा में बिजली शोध और सीड बिल पास करने से रोकने के
Back to top button
error: Content is protected !!