महाराजगंज 13 अगस्त। आज बुधवार को विधान सभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी से उनके शासकीय आवास पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने क्षेत्र के आए हुए उन्नतिशील किसान जनार्दन पटेल और राकेश पटेल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा। खाद की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। साथ ही, मौसम में अनिश्चितता के कारण किसानों की फसलें बार-बार नुकसान झेल रही हैं । विधायक ने यह भी अवगत कराया । उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में नहरों की समय पर सफाई न होने से तेल तक नहीं का पानी नहीं पहुंच पाता है। इसके अलावा, किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुछ पात्र किसानों को अब तक किस्त प्राप्त नहीं हुई है, जिसकी जांच कर तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि विभाग स्तर पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खाद-बीज की आपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था से संबंधित सभी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा, ताकि किसान निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें। इस अवसर पर संजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।