A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाएं

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें आयोजन समिति मूर्ति स्थापित करें एवं मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। लाखा बंजारा झील में मूर्तियों का विजर्जन नहीं होगा । सागर में हमेशा से ही सभी त्यौहार पूर्ण शांति, सौहार्दृ और गरिमामय ढंग से मनाए जाते रहे हैं। इस परम्परा को कायम रखते हुए सहर्ष सभी जिलेवासी आगामी सभी त्यौहारों को मनाएं। सभी धार्मिक संगठन शोभा यात्राओं, चल समारोहों और धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अपर कलेक्टर अविनाश रावत ने कहा कि आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने से बचें। ईको-फ्रेंडली सामग्री जैसे दोना, पत्तल आदि का उपयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। जिसमें प्रमुखता से विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क मरम्मत कार्य , यातायात व्यवस्था सहित नगर निगम द्वारा अन्य समस्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराईं जाएंगी। चल समारोहों में पूरी गरिमा एवं शांति के साथ शामिल होकर त्योहार को संपन्न करने की अपील की गई। दुर्गा मूर्ति स्थल पर रात्रि में आयोजन समिति के सदस्य रुके। रावत ने कहा कि सभी विसर्जन स्थलों पर गोता खोर, नाव सुरक्षा के संसाधन एवं हाइड्रोलिक मशीन अवश्य तैनात की जावे। चल समारोह के दौरान कटरा पुलिस चौकी के पास एंबुलेंस डॉक्टर पूरे समय मौजूद रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाते समय पुलिस का सहयोग करें और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने संगठनों, समितियों के अधिकारी, पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को अवश्य उपलब्ध कराएं। सभी चल समारोह की वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। सभी आयोजन अपने वालेंटियर्स के माध्यम से भी आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं सहयोग से जिला प्रशासन के साथ नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय झांकियां ज्यादा ऊंचाई की न बनाए ,बिजली के तारो से पर्याप्त अंतर रखें। सभी मूर्ति स्थलों पर एक रजिस्टर अवश्य रखें जिसमें रात्रि कालीन गस्त में पुलिस चेक कर टीप अंकित कर सके। उन्होंने कहा कि शराब एवं हथियार का उपयोग पूर्णत वर्जित रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, नगर निगम उपायुक्त एस एस बघेल, सागर एसडीएम अमन मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप, डीसीपी ट्रैफिक मयंक सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!