A2Z सभी खबर सभी जिले की

सलैयाडिह में दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडिसेमर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जय मौर्या पुत्र वासुदेव कुशवाहा पर बीते शनिवार की शाम सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड़ चौराहे पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर रहीस, रसीद पुत्र सुलेमान तथा अरमान पुत्र सदीक निवासी सलैयाडिह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 110, 115(2), 191(2), 191(3), 299, 351(3), 352, 333 तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1), 3(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाने में दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार, 1 अक्टूबर को मुडिसेमर स्थित शिव मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान रहीस, रसीद और अरमान ने कमेटी सदस्यों से विवाद किया था। उस समय अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्या ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था, लेकिन जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

बताया गया कि इसी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे सलैयाडिह-कोन मोड़ पर स्थित एक फास्ट फूड दुकान पर आरोपी अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और जयप्रकाश मौर्या पर लाठी, डंडा, कलछुल तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर नितेश पासवान, मुकेश कुमार मौर्य सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष की जान बचाई।

पीड़ित जयप्रकाश मौर्या ने बताया कि हमले में उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर जाते समय उन्हें तथा अन्य समिति सदस्यों को गाली-गलौज कर जान से मारने और उठवा लेने की धमकी देते हुए धर्म विरोधी अपशब्द भी कहे, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित का मेडिकल कराया गया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, संजू तिवारी, मनोज पटेल, विजय पासवान, मनोज पासवान, सरयु यादव, अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, मनीष मद्धेशिया, सुभाष, रंजन, सुखदेव सहित दर्जनों लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!