

सहारनपुर –“नो हेलमेट – नो फ्यूल” अभियान में सहारनपुर पुलिस की सख्ती, 715 चालान, ₹71,500 जुर्माना वसूला
सहारनपुर में “नो हेलमेट – नो फ्यूल” अभियान की जोरदार शुरुआत
पहले ही दिन 715 चालान, ₹71,500 जुर्माना; पेट्रोल पंपों पर हेलमेट बिना नहीं मिलेगा ईंधन
सहारनपुर – सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस ने सोमवार से एक सख्त कदम उठाते हुए “नो हेलमेट – नो फ्यूल” विशेष अभियान का आगाज़ कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर 11 अगस्त 2025 से शुरू हुआ यह 15 दिवसीय अभियान पहले ही दिन चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने अभियान के पहले दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट न पहनने की आदत पर कड़ी कार्यवाही की गई।
पहले ही दिन सैकड़ों चालक शिकंजे में
निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे चालकों को न केवल पेट्रोल देने से मना किया गया, बल्कि मौके पर चालान भी किया गया। यातायात पुलिस ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले ही दिन 715 चालान किए गए और ₹71,500 का जुर्माना वसूला गया।
अभियान का उद्देश्य – सुरक्षा पहले
अभियान का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करना और हेलमेट पहनने की आदत को मजबूती से लागू करना है। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट – नो फ्यूल” नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जो चालक बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आएंगे, उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा और चालान भी काटा जाएगा।
25 अगस्त तक चलेगा अभियान
यह विशेष अभियान 25 अगस्त 2025 तक लगातार चलेगा। इस अवधि में न केवल शहरी क्षेत्रों, बल्कि ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पंपों पर भी यातायात पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी।
जनता से अपील
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें और नियमों का पालन करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
📢 पुलिस का संदेश: “आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व”
📌 विशेष रिपोर्ट: एलिक सिंह
🖋 संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 संपर्क: 8217554083












