


सिंगरौली: जिले के दूरांचल क्षेत्रो से जन सुनवाई में आने वाले आवेदको को मिलेगी सुविधा।
हर मंगलवार को विकास खण्ड स्तर पर भी आयोजित होगी जन सुनवाई।
हर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई यथावत रहेगी ।
सिंगरौली 28 जनवरी 2026/राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा जारी निर्देश में सुशासन के लिए यह आवश्यक है कि प्रशासन तंत्र के विभिन्न आयामों में पदस्थ अधिकारी आम नागरिकों को बिना बाधा सहज उपलब्ध हो, नागरिकों और अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद हो। अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सीधे सुने और उनका निराकरण करें ।
राज्य शासन के इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर श्री गौरव बैनल द्वारा इस आशय का निर्देश जारी किया गया है कि अब विभागाध्यक्ष से लेकर विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालय प्रमुख प्रत्येक मंगलवार कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली में किया जाता है। जनसुनवाई के दौरान पाया गया कि जिले के दूरस्थ स्थलों से आवेदक अपने आवेदन लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित होते है।प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दौरान यह समाधान होता है कि कई आवेदन विकासखण्ड स्तर पर त्वरित निराकरण हेतु लिये जाने चाहिए थे। इस संबंध में विकासखण्ड स्तर पर जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के तहत अब उपखण्ड चितरंगी के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय चितरंगी सभागार प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई की जायेगी इसी के साथ अनुभाग देवसर में मंगल भवन जनपद कार्यालय देवसर, माड़ा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सभागार माड़ा में प्रत्येक मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जायेगी। जनसुनवाई की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जायेगी। जनसुनवाई में प्रत्येक विभाग के विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय माड़ा सभागार में राजस्व अधिकारी के अतिरिक्त माड़ा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एडीओ, पीसीओ तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि जनसुनवाई का उद्देश्य आवेदकों को त्वरित समाधान उपलब्ध कराना रहेगा। ऐसे मामले जिसमें समय लगना स्वाभाविक है उक्त के संबंध में निर्धारित समयानुसार कार्रवाही की जायेगी।
जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई आयोजित होने से विकास खण्ड सिंगरौली अलग से जन सुनवाई आयोजित नही की जायेगी.



