
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ में भाषण, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बच्चों व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने स्वच्छता पर भाषण व चित्रण किया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अधिकारी, शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

















