उत्तर प्रदेशबस्ती

हर सप्ताह लाखों रुपये का मस्टरोल बनाकर की जा रही सरकारी धन की लूट

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। मनरेगा में फिर बड़ा फर्जीवाड़ा ।।

बस्ती यूपी ।। साउघाट ब्लॉक के सोनहटी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में घोटाले का बड़ा खुलासा! 132 मजदूरों के नाम पर फर्जी मस्टरोल तैयार कर निकाली जा रही मजदूरी। धरातल पर कोई मजदूर काम करता दिखाई नहीं दे रहा, सब कुछ कागजों में दर्ज। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कोई योजना चालू है, न ही कहीं खुदाई या निर्माण। फिर भी हर सप्ताह लाखों रुपये का मस्टरोल बनाकर की जा रही सरकारी धन की लूट। ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से मनरेगा फंड का हो रहा है जबरदस्त बंदरबांट। विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, गरीब मजदूरों को नहीं मिल रहा कोई लाभ। मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे असली मज़दूर, खाते में नहीं आ रहा एक भी रुपया। जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक नहीं लिया कोई संज्ञान, बना हुआ है सन्नाटा। अगर शासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो यह घोटाला बन सकता है राज्यस्तरीय घोटाले का हिस्सा।

Back to top button
error: Content is protected !!