A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

हरिद्वार सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री की हुई घोषणा

ममता चौहान जिला संवाददाता हरिद्वारः हरिद्वार सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा

हरिद्वार ः देवपुरा में नवगठित सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें नवगठित सिटी प्लस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो की घोषणा की गई।

अध्यक्ष पद पर ठाकुर मनोज मनोजानंद तथा महामंत्री पद पर श्री कमल अग्रवाल को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया ।इस अवसर पर श्रीमती ममता चौहान को क्लब का कोषाध्यक्ष चुना गया ।उपाध्यक्ष पद पर श्री इंद्र कुमार शर्मा जी को चुना गया सचिव श्री प्रवीण कश्यप, कृष्णा ,प्रमोद कुमार, सागर,सचिव अजय वर्मा ,राजू भाई संस्थापक सदस्य बाकी कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से अध्यक्ष और महामंत्री दोनों मिलकर करेंगे ।

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के नवनिर्वाचित महामंत्री श्री कमल शर्मा ने कहा कि आजकल पत्रकारों के क्लब और संगठन स्वयंभू लोगों की संपत्ति बन गए हैं। हम एक छत्र राज स्वीकार नहीं करते, जहां संविधान है ,जहां सभी का सम्मान है, जहां एकता है और जहां सभी के संवैधानिक अधिकार एक समान है हम ऐसा संगठन बना रहे हैं। अब एक छत्र राज नहीं चलेगा। सभी के अधिकारों की रक्षा होगी, सभी का सम्मान होगा, मीडिया जगत किसी एक परिवार की संपत्ति नहीं हो सकती । क्लब या पत्रकारों के संगठन परिवार वाद से नहीं चलते। नवनिर्वाचित संगठन के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद ने कहा आगे आने वाली 31 मार्च तक सिटी प्रेस क्लब का शिलान्यास किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!