उत्तर प्रदेशबस्तीराम मंदिर अयोध्या

।। कुमारगंज में वेदान्त डायग्नोस्टिक सेंटर सील: स्वास्थ्य विभाग की अवैध अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई।।

।। डॉ. राजेश चौधरी के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल ने सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। कुमारगंज में वेदान्त डायग्नोस्टिक सेंटर सील: स्वास्थ्य विभाग की अवैध अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई।।

12 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

अयोध्या स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों और बिना पंजीकरण संचालित डायग्नोस्टिक इकाइयों पर चल रही कार्रवाई के क्रम में एक और बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान के निर्देश पर नगर पंचायत कुमारगंज के शिवनाथपुर स्थित वेदान्त डायग्नोस्टिक, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद सील कर दिया गया। यह कदम जिले में बढ़ते फर्जी मेडिकल और पैथोलॉजी केंद्रों पर अंकुश लगाने की व्यापक मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

डॉ. राजेश चौधरी के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल ने सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण दिसंबर 2024 में ही समाप्त हो चुका था, जिसे नवीनीकृत नहीं कराया गया। सेंटर संचालक अजय सिंह ने स्वयं इस बात को स्वीकार किया कि नवीनीकरण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

सेंटर व्याप्त अन्य गंभीर कमियों ने भी स्वास्थ्य विभाग को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर किया। पैथोलॉजी और एक्स-रे सेवाओं से संबंधित कोई पंजीकरण या मान्यता दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। बायोमेडिकल वेस्ट (BMW) प्रबंधन की व्यवस्था पूरी तरह अनुपस्थित मिली, जो स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है।

निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। संचालक ने बताया कि डॉ. शैलेंद्र लखनऊ में हैं। वहीं, सेंटर में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ में सुषमा मौर्या (DMLT), लवली मौर्या (ANM) और प्रिंस शामिल पाए गए।

इन सभी अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वेदान्त अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। साथ ही संचालक को साफ चेतावनी दी गई है कि सील के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की स्थिति में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई मरीजों की सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जिले में ऐसे सभी संस्थानों पर आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!