इतवाउत्तर प्रदेशकुशीनगरगोंडागोरखपुरबस्तीबाराबंकीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। बस्ती: टायर फटने से दूसरी लेन में घुसा ट्रक, आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल।।

।। हर्रैया में भीषण सड़क हादसा: विशाल नर्सिंग होम के सामने टकराए दो ट्रक, कुशीनगर के व्यक्ति की मौत।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती: टायर फटने से दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।।

सोमवार 26 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।

हर्रैया (बस्ती)। नेशनल हाईवे पर रविवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा टायर फटने के कारण ट्रक के अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाने से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

⭐कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 8:30 बजे हर्रैया थाना क्षेत्र के विशाल नर्सिंग होम के सामने हाईवे पर यह हादसा हुआ। गोरखपुर की ओर से अयोध्या जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक डिवाइडर लांघकर दूसरी लेन में जा घुसा। इसी दौरान अयोध्या से गोरखपुर की ओर आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

⭐मची चीख-पुकार, केबिन में फंसे लोग

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह पिचक गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हर्रैया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

⭐हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

👉बनारसी (55): निवासी लक्ष्मीपुर, तमकुहीराज, कुशीनगर।

👉श्रीराम (36): ट्रक चालक, निवासी काशीनगर, झांसी।

👉नीतू प्रजापति: सहचालक।

पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हर्रैया पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बनारसी और श्रीराम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया है। एक अन्य घायल का उपचार विशाल नर्सिंग होम में चल रहा है।

⭐अधिकारियों ने लिया जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

“टायर फटने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चला गया था। राहत कार्य तत्काल शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।”— पुलिस प्रशासन

Back to top button
error: Content is protected !!