
सड़क हादसे में मृत्यु दर को रोकने के लिए दो बेटों ने अनोखी पहल की है सड़क हादसे में पिता को को देने के बाद इन बेटों ने शोक सभा में आने वाले हर व्यक्ति को हेलमेट और संविधान की पुस्तक वितरित की ताकि हाथों के वक्त लोग अपनी एवं अपनों की जान बचा सके ।
जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी निर्मल डेहरिया 62 वर्षी बनगांव सेवा सहकारी समिति में सदस्य थे रोजाना की तरह 20 नवंबर को भी वे अपने मोपेड वहां से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे सभी नरसिंहपुर मार्ग के मल्लू बाबा के पास अज्ञात सेक्टर 71 से भी घायल हो गए सर पर गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया 23 नवंबर को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई पिता की मौत से पूरा परिवार आहत है बावजूद इनके दोनों बेटे गजेंद्र दरिया और प्रमोद डेहरिया ने शनिवार को लोकसभा के दौरान आने वाले लोगों को हेलमेट और संविधान की पुस्तक बाकी ताकि कोई और बेटा अपने पिता को नाक हो सके ।
पूर्व मंत्री ने भी की सराहना इसने अनूठी कार्य के लिए शोक सभा में पहुंचे पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना आदि लोगों ने सरदार जारी अर्पित करने पीढ़ी परिवार के घर पहुंचे इन्होंने या अनूठी पहल की सराहना की ।




