
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, सोमवार 26 जनवरी 2026
सभी देशवासी माताओं बहनों भाईयों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।।
=====================
=====> भारतदेश आज सोमवार को 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। स्कूलों कॉलेजों शासकीय भवनों में आज सुबह भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जगह जगह किया गया। इस वर्ष 26 जनवरी का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह वर्ष राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम” के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। छत्तीसगढ के बिलासपुर में राष्ट्रीय गीत “वंदेमातरम” के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के जवानों ने बैंड की धुन पर देशभक्ति का जज्बा जगा दिया। इस अवसर पर छग के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी भी उपस्थित रहे।


