
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) के अंतर्गत आज जिले के सभी 11 विकासखंडो में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) के तारतम्य में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ उत्सव 2024-25 का शुभारंभ किया गयाज्ञात हो कि जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश के समस्त 313 विकासखण्ड मुख्यालयों पर समाज कार्य स्नातक एवं परास्नात्क (सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास) पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। के के मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति : 2020 में यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के लक्ष्य की युगान्तरकारी अभिव्यक्ति की कल्पना की गई है। मध्यप्रदेश गौरवान्वित है कि इस महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी नीति को तत्परता, समग्रता से लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। शिक्षा के आलोक को घर-घर पहुंचाने के इस संकल्प की पूर्ति में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।संयुक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर करने का निश्चय किया है। भारत भी इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्पबद्ध है। यह पाठ्यक्रम दीर्घकालीन प्रशिक्षण से ग्रामों और शहरों के क्षमतावान युवाओं को ग्रामीण विकास के विविध वैज्ञानिक आयामों में निष्णात बनाने का प्रकल्प है। इससे दीर्घकाल में मध्यप्रदेश के विकास और आवश्यकताओं के अनुरूप जहां एक ओर मानव संसाधन का निर्माण होगा वहीं दूसरी और रोजगार एवं स्वरोजगार की नई संभावनाएं भी विकसित और पुष्पित- पल्लवित होंगी।निश्चित ही इस उपयोगी पाठ्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण विकास परिदृश्य में दक्ष और कुशल सामुदायिक नेतृत्व तैयार हो रहा है, ये नेतृत्व प्रदेश की धरोहर है। पाठ्यक्रम ओपन एण्ड डिस्टेंस प्रणाली से संचालित है, किन्तु इसमें नियमित पाठ्यक्रमों जैसी सभी विशेषताएं हैं जैसे नियमित कक्षाओं का संचालन, सतत उपस्थिति का अनुश्रवण एवं प्रदत कार्य भी शामिल किये गये हैं। पाठ्यक्रम में अत्याधुनिक विद्यार्थी एप एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से विद्यार्थी- अनुकूल एवं गुणवत्तापरक बनाया गया है।इस पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित होने वाले मध्यप्रदेश के युवा ग्रामीण और शहरी समाज में सकारात्मक नेतृत्व क्षमता के माध्यम से परिवर्तन दूत बनकर अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। विकसित और आत्म निर्भर भारत के संकल्प की सिद्धी में भी इनकी निर्णायक भूमिका रहेगी।विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि स्वागत एवं परिचय तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन , पाठ्यक्रम परिचय, विशेषताएं एवं महत्व, पाठ्यक्रम संचालन के विविध आयाम मुख्य, गौण, वैकल्पिक व्यावसायिक विषय, स्वनिर्देशित अध्ययन सामग्री, संपर्क कक्षाओं में नियमित उपस्थिति, परामर्शदाता प्रणाली, विद्यार्थी एप्प, सामाजिक प्रयोगशाला के रूप में गांव का चयन, प्रदत्त कार्य, प्रोजेक्ट कार्य, इंटर्नशिप, एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत वायु दूत मोबाइल एप की जानकारी, अध्ययन सामग्री का वितरण नशामुक्ति शपथ एवं डिजिटल प्रमाण पत्र, पूर्व वर्ष के चयनित छात्रों के अनुभव कथन प्रेरक उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम का समापन एक पेड माँ के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय/विद्यालय प्रांगण स्थल पर पौधारोपण कर किया गया ।जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय में आज से इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया जा चुका है इस कार्यक्रम का समन्वयन सभी विकासखण्ड समन्वयक द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारीगण, प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकगण, सभी मैन्टर्स, ऑननेरी मेन्टर्स समस्त नवीन प्रवेशित छात्रों द्वारा सहभागिता की गई।






