

पूजा के उपरांत सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।
परसुडीह छेत्र में निवास करने वाले 125 चित्रांश परिवार के साथ भतभोज का आयोजन किया गया ।
संध्या सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 बच्चो ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लाला अजित कुमार अम्बस्ट, महासचिव सूरज सिन्हा ,राजेश श्रीवास्तव ,मनोज कुमार सिन्हा ,सुजीत अम्बस्ट, नीरज सिन्हा ,धीरज सिन्हा ,बबलू सिन्हा एवं परसुडीह छेत्र के सभी चित्रांश सपरिवार उपस्थित हुए।









