
*पिलसिपानी (देवानपाली) में राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन।*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
पिलसिपानी (देवानपाली)।
श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ग्राम पिलसिपानी (देवानपाली) में धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित रहे।रामायण पाठ के दौरान पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात गांव भर के श्रद्धालुओं के लिए एक ही स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजन में ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की बात कही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्राम के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिला मंडल ने संतोष व्यक्त किया और आयोजन समिति को बधाई दी।







