A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

जयोदय तीर्थ ईशुरवारा में विधायक लारिया ने टेका मत्था, बसंत पंचमी पर उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * बसंत पंचमी का पावन पर्व मात्र ऋतु परिवर्तन का प्रतीक नहीं, बल्कि ज्ञान, साधना और आत्मिक शुद्धि का महापर्व है। इस पुनीत अवसर पर नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ईशुरवारा स्थित सुप्रसिद्ध ‘जयोदय अतिशय तीर्थ’ पहुँचकर आयोजित वार्षिक मेले एवं धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता की। यह आयोजन केवल एक सामाजिक मिलन नहीं, बल्कि क्षेत्र की आध्यात्मिक ऊर्जा को पुनर्जीवित करने वाला एक महाकुंभ सिद्ध हुआ।
ईशुरवारा का जयोदय तीर्थ जैन धर्मावलंबियों के लिए गहन आस्था का केंद्र है। जैन दर्शन के अनुसार, ऐसे तीर्थ स्थल ‘अतिशय’ (चमत्कारिक ऊर्जा) से परिपूर्ण होते हैं, जहाँ की गई पूजा और सामायिक सीधे आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है। बसंत पंचमी के दिन, जब प्रकृति नवजीवन का संचार करती है, जयोदय तीर्थ में की गई ‘देव-शास्त्र-गुरु’ की आराधना का महत्व अनंत गुना बढ़ जाता है। विधायक ने इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की और तीर्थ क्षेत्र के संतों व विद्वानों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जयोदय तीर्थ जैसे स्थान हमारी सांस्कृतिक विरासत के स्तंभ हैं। विधायक लारिया का इस आयोजन में शामिल होना उनके विकासवादी दृष्टिकोण के साथ-साथ क्षेत्र की धार्मिक जड़ों के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को भी दर्शाता है। मेले के दौरान जैन समाज द्वारा की गई गहन धार्मिक पूजा ने संपूर्ण वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैन धर्म में पूजा केवल बाहरी कर्मकांड नहीं, बल्कि ‘द्रव्य’ के माध्यम से ‘भाव’ की शुद्धि की एक प्रक्रिया है। मंत्रोच्चार और अभिषेक के बीच श्रद्धालुओं ने अहिंसा और अपरिग्रह का संकल्प दोहराया, जो जयोदय तीर्थ की पवित्र भूमि पर एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव बन गया। बसंत पंचमी पर जयोदय तीर्थ में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि आधुनिक युग में भी जनमानस की आत्मा धर्म और आध्यात्मिकता की प्यासी है। विधायक प्रदीप लारिया की मौजूदगी में यह आयोजन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आपसी सद्भाव, शांति और आध्यात्मिक जागृति का एक गरिमामय एवं ऊर्जा से परिपूर्ण आयोजन रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!