
जयपुर
चौमूं आमेर जाट समाज समिति स्थल पर आज आम सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें समाज के लोगों द्वारा भवन का अवलोकन किया गया।
साथ ही जाट समाज समिति चौमूं आमेर के अध्यक्ष पद पर पुनः निर्विरोध भगवान सहाय भदाला को निर्वाचित किया गया। आम सभा में कोषाध्यक्ष द्वारा पूर्व का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।









