
दरभंगा। आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रमण्डलीय सभागार, दरभंगा में विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दरभंगा प्रमण्डल अंतर्गत पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंताओं के साथ संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान आयुक्त श्री राय ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं की वर्तमान स्थिति, कार्यरत योजनाओं का विवरण, निर्धारित समय-सीमा, लक्ष्य के अनुरूप अब तक हुई प्रगति का प्रतिशत तथा शेष कार्यों का स्पष्ट प्रतिवेदन 48 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया तथा स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि जहां-जहां सड़क निर्माण के दौरान पुल-पुलिया की आवश्यकता है, वहां समय पर निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या न हो और आमजनों को आवागमन में कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित स्वीकृत योजनाओं की भी गहन समीक्षा का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि इन योजनाओं की प्रगति, प्रारंभ की गई परियोजनाओं और विलंबित कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश देते हुए नियमित मॉनिटरिंग की बात कही।
बैठक में आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक (खाद्य) श्री सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी श्री आकाश ऐश्वर्य सहित दरभंगा प्रमण्डल के तीनों जिलों के अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





















