
मुंगेर बिहार शनिवार को लाल दरवाजा स्थित बंद पड़े विद्युत शव-दाह गृह को चालू करवाने की मांग को लेकर मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन को मुंगेर विकास मंच के सह सचिव व युवा नेता एडवोकेट प्रणव कुमार ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन प्रणव कुमार ने डिप्टी मेयर को सॉफ्टवेयर अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से लाल दरवाज़ा मे विधुत शव दाह गृह बंद पड़ा हुआ है जिस कारण से 8 गुना खर्च कर शव का अंतिम संस्कार करने पर लोग मजबूर हैं। गंगा किनारे शमशान घाट जा रहे सभी शव लकड़ी पर जलाए जा रहे हैं इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है उन्होंने डिप्टी मेयर से जल्द से जल्द लाल दरवाजा स्थित विद्युत शव-दाह गृह चालू करवा कर पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जाए इसके लिए हम शहर वासी आपका सदा आभारी रहेंगे।












