
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 13 सितम्बर 2025/सरिया //जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्राम बड़े आमाकोनी में दबिश देकर एक महिला आरोपी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं डीएसपी अविनाश मिश्रा के निर्देश पर थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।दिनांक 12 सितंबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़े आमाकोनी निवासी अमरीका मिरी पति सेतकुमार मिरी (35 वर्ष) अपने घर के कोला बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई।आरोपिया के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम पटेल, आरक्षक श्रवण टंडन, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, महिला आरक्षक सविता यादव एवं समस्त पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।