

- सिंगरौली कलेक्टर सख्त एक्शन में 90 कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित नही रहने पर जारी कियें कारण बताओ नोटिस
अमरेंद्र शुक्ला–ब्यूरो चीफ वंदे भारत लाइव TV News
सिंगरौली : सिंगरौली 26 दिसम्बर 2025 कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने 26 को प्रातः 10:30 बजे औचक रूप से कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओ कर्मचारी उपस्थित पंजी का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजी में 90 कर्मचारियो के हस्ताक्षर नही मिलने के फल स्वारूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस के तहत अनुपस्थित कर्मचारी बिना पूर्व सूचना तथा अवकाश स्वीकृती के कार्यालय से अनुपस्थित रहे है। जो स्वेच्छाचारिता लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के परधि में आता है एवं उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियत्रण तथा अपील नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय है। तीन दिवस के भीतर लिखित में जाबाव प्रस्तुत करे क्यो न आपका एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जायें। निर्धारित समयावधि में जबाव प्राप्त नही होने पर एकपंक्षिय कार्यवाही की जायेगी।




