
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज (मंगलवार) को सीवान पहुंचेंगे। इस दौरान वे सीवान में गांव का भ्रमण कर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड कें करहनु, जीरादेई के भैसाखाल व पचरुखी के नारायणपुर के साथ साथ जिला मुख्यालय में आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है। सीएम का सुरक्षा घेरा तीन लेयर में होगा।सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस ,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान को 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वे तमाम योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्य रूप से जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव में 520 बेड का पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास का उद्घाटन करेगें इसके निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किया गया है।रिमोट कंट्रोल से जिले की अन्य योजनाओं का करेंगे उद्घाटन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले में विकास की करीब 60 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं पर सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। सीवान के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन होगा।वहीं इनमें गुठनी में निर्मित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भवन, किचेन शेड, स्कूल भवन व विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कमरे शामिल हैं। मुख्यमंत्री करीब ढाई करोड़ की राशि से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में निर्माणाधीन व निर्मित 42 यात्री शेड का भी उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
बाइपास सड़क देगें सौगात
सीएम नारायणपुर जाकर बाइपास सड़क निर्माण के लिये चिह्नित स्थल का निरीक्षण भी करेगें बाइपास सड़क 13.10 किलोमीटर लंबी नारायणपुर से गोपालापुर तक होगा। इसके निर्माण पर करीब 196 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। सड़क निर्माण के दौरान चार पुल और एक आरओबी का भी निर्माण होगा। आरओबी का निर्माण रेलवे को क्रॉसिंग के दौरान गोपालपुर के समीप होगा। इसके साथ ही सीवान-आंदर पथ के चौड़ीकरण का घोषणा सीएम के द्वारा निरिक्षण करेगें। जिसे हुसैनगंज व आंदर बाजार सहित रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांवों का सूरत बदल जायेगी। साथ ही आवागमन भी बेहतर होगा। 16.25 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य पर करीब 68 करोड़. रुपये खर्च होंगे। चौड़ीकरण कार्य के दौरान टेढ़ी घाट के समीप पुल का निर्माण नहर पर कराया जायेगा।
प्रगति यात्रा के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
▪️11:00 बजे पूर्वाह्न हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनु गांव में हेलीपैड पर सीएम का आगमन।
▪️11:03 बजे पूर्वाह्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर।
▪️ 11:05 बजे पूर्वाह्न मचकना पंचायत के करहनु गांव में कार्यक्रम हेतु प्रस्थान।
▪️ 11:07 बजे पूर्वाह्न कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं पंचायत स्थित सभी योजनाओं का आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत सरकार भवन तालाब सोलर स्ट्रीट लाइट वृक्षारोपण आदि का निरीक्षण।
▪️11:17 बजे पूर्वाह्न खेल मैदान का उद्घाटन एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण।
▪️ 11:20 बजे पूर्वाह्न स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण।
▪️ 11:30 बजे पूर्वाह्न जीविका दीदी एवं विकास मित्र के साथ संवाद।
▪️ 11:35 बजे पूर्वाह्न जिले के विभिन्न योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास।
▪️ 11:38 बजे पूर्वाहन भैसाखल जिरादेई के लिए प्रस्थान।
▪️11 :43 बजे पूर्वाह्न जिरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में सीएम का आगमन एवं 520 बेड वाले ओबीसी कन्या आवसीय विद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन।
▪️ 11:53 बजे पूर्वाह्न जिरादेई प्रखंड के भैसाखाल से हुसैनगंज प्रखण्ड के मचकना हैलीपैड के लिए प्रस्थान।
▪️ 11:58 बजे पूर्वाह्न हुसैनगंज प्रखंड के मचकना हेलीपैड पर आगमन एवं पचरुखी बाईपास उम्मीद पैलेस हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
▪️12: 08 अपराह्न पचरुखी बाईपास उम्मीद भवन हेलीपैड पर आगमन।
▪️12 : 10 अपराह्न पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर में सीवान बाईपास योजना( प्राथमिकता कार्य योजना) का निरीक्षण के लिए प्रस्थान।
▪️ 12:13 अपराह्न सीवान बाईपास योजना (प्राथमिकता कार्य योजना) स्थल पर आगमन एवं निरीक्षण।
▪️ 12:20 अपराह्न उम्मीद भवन हेलीपैड हेतु प्रस्थान।
▪️ 12:23 अपराह्न उम्मीद भवन हेलीपैड पर आगमन एवं सीवान पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
▪️ 12:20 अपराह्न उम्मीद भवन हेलीपैड हेतु प्रस्थान।
▪️ 12:23 अपराह्न उम्मेद भवन हेलीपैड पर आगमन सीवान पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
▪️ 12:30 अपराह्न सीवान पुलिस लाइन हेलीपैड पर आगमन एवं लक्ष्मीपुर आंदर ढाला ( सीवान हुसैनगंज मार्ग चौड़ी करण प्राथमिकता कार्य योजना) के लिए प्रस्थान
▪️ 12:40 अपराह्न लक्ष्मीपुर आंदर ढाला (सीवान हुसैनगंज मार्ग चौड़ीकरण प्राथमिकता कर योजना) स्थल पर आगमन एवं योजना का निरीक्षण
▪️ 12:50 अपराहन सड़क मार्ग से परिसदन के लिए प्रस्थान 1:00 बजे परिषद भवन आगमन।
▪️1:55 अपराहन परिसदन भवन से समीक्षात्मक बैठक के लिए अंबेडकर भवन संवाद कक्ष के लिए प्रस्थान।
▪️2:00 अपराह्न अंबेडकर भवन संवाद कक्ष आगमन एवं समीक्षा बैठक में भाग लेना ।
▪️3:05 अपराह्न हेलीपैड पर आगमन गार्ड ऑफ ऑनर एवं पटना के लिए प्रस्थान