
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
वंदे भारत लाइव न्यूज़
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
स्वच्छता ही सेवा: अजीतपुर में मुख्यमंत्री के आह्वान पर वृहद स्वच्छ
ता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
अजीतपुर (हरिद्वार):
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त रूप देने तथा उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रेरणादायी आह्वान पर ग्राम पंचायत अजीतपुर में आज ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का भव्य एवं अनुकरणीय आयोजन किया गया।
पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष स्वच्छता अभियान (दिनांक: 08 जनवरी 2026) के अंतर्गत गांव की प्रमुख गलियों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों एवं खुले क्षेत्रों में सघन सफाई कार्य किया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना रहा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने स्वच्छता को समाज के समग्र विकास की नींव बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ और सशक्त समाज का आधार है।
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जनभागीदारी
ग्राम प्रधान श्री प्रखर कश्यप जी के कुशल नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक अभियान में सहभागिता की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती इंदु बाला जी की उपस्थिति ने विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाया, जिससे अभियान को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न किया गया।
प्रशासनिक सहयोग की सराहना
ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने जनपद के ऊर्जावान जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित जी एवं बहादराबाद के खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल जी के सहयोग की सराहना करते हुए कहा—
“माननीय मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के कारण आज अजीतपुर स्वच्छता की दिशा में नई मिसाल कायम कर रहा है। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित जी एवं बीडीओ श्री मानस मित्तल जी के कुशल प्रबंधन से विकास योजनाएं धरातल पर सफलतापूर्वक उतर रही हैं।”
स्वच्छता को जीवनशैली बनाने का संकल्प
अभियान के अंत में ग्रामीणों ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली। कूड़ा निस्तारण, नालियों की नियमित सफाई और स्वच्छ आदतों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान को केवल एक दिन तक सीमित न रखकर इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाना चाहिए।






