

जिला हरदोई के ग्राम कुंदौली में पेड़ पर लटक रहा था सिर और जमीन पर पड़ा मिला धड़ सीओ सिटी अंकित मिश्रा और कोतवाल संजय त्यागी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे , शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
लगभग एक सप्ताह से लापता था मृतक परजिनों ने खोजबीन की तो गांव के पास स्थित निर्माण धीन बौद्ध विहार के बगल के बाग में डिकम्पोज अवस्था में दो टुकड़ों में मिला शव मृतक का नाम सुरेश बताया जा रहा है



