A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडताज़ा खबरधनबाद

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की अहम बैठक

28/09/2024
रिपोर्टर तबरेज अंसारी
जनपद मकोली फुसरो
स्थान बोकारो

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की अहम बैठक

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक सेन्ट्रल काँलोनी मे गिरीडीह सांसद के आवासीय कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र चौधरी मे संचालन प्रेमचंद महतो ने किया। बैठक में एसडीओसीएम, एएडीओसीएम, जीएम यूनिट, ढोरीखास, सेंट्रल हास्पिटल ढोरी के लोग शामिल हुएः बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि यूनियन में सदस्यों की वृद्धि कैसे बढ़ेगी। उसके लिए हर साप्ताहिक बैठक की जाएगी। इस बार अखिल झारखंड कोयला श्रमिक में जो भी सदस्य हमारे नए बने उनको बधाई दी गई। मजदूर का जो भी समस्या है उसको समाधान करने का भी निर्णय लिया बैठक में बबलू कुमार ,अशोक चौहान, गोपाल कुमार, हेमराज विद्यार्थी, देवानंद चंद्रवंशी अनंत लाल महतो, कृष्णा कुमार ,पप्पू सिंह जितेश कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार झा, कृष्णा नोनिया, जयप्रकाश महतो उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!