A2Z सभी खबर सभी जिले की

अगस्त 2025* को सम्पूर्ण खत्री समाज की शान व मार्गदर्शक *भारतरत्न राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन जी की 143 वीं जयंती* मनाई गई।

आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट

  1. अगस्त 2025* को सम्पूर्ण खत्री समाज की शान व मार्गदर्शक *भारतरत्न राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन जी की 143 वीं जयंती* मनाई गई।आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट*भारतरत्न राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन जी की 143 वीं जयंती* पर खत्री सभा, आगरा द्वारा *मदिया कटरा रोड, देवता जी के बाग के सामने, आगरा* पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के व्यक्तियों ने भंडारा वितरित किया इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष अमित खत्री, सचिव आरती मेहरा, कोषाध्यक्ष विकास कक्कड़, वरिष्ठ सदस्य ओम सेठ, अम्बरीष सरीन, शीला बहल , आर. के. टंडन , पीयूष कपूर, अजय कपूर, सिद्धि कपूर, संतोष कपूर, नेहा सहगल, निधिअरोरा, नीता टंडन आदि मौजूद रहे।
  2. आगरा संवाददाता बहादुर सिंह वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
  3. विज्ञापन के लिए संपर्क करें
  4. फोन नंबर 9675750446
Back to top button
error: Content is protected !!