
गोविंदपुर:-थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा पंचायत अंतर्गत ग्राम धनपुरी में खेती कार्य में लगे एक 17 वर्षीय युवक बिजली करंट के चपेट में आने से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोविंदपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद स्थिति सामान हुई. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हाल-चाल जाना. घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार सुबह लगभग 9:00 बजे धनपुरी निवासी प्रकाश यादव का 17 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार अपने खेत में कार्य कर रहा था तभी अचानक विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आने से
वह मूर्छित हो गया. गनीमत रही की आसपास रहे लोगों ने इसे देखकर तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी जहां परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक कृष्ण मोहन ने बताया कि करंट लगे हुए युवक का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया जो स्थिति अब सामान्य है रेफर करने की आवश्यकता नहीं है. गौरतलब हो की बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा लोगों को बराबर जागरूक किया जाता है कि बारिश के मौसम में खेतों में या अन्य स्थानों पर गड़े बिजली के खभों से दूर रहें खासकर जो भी किसान भाई हैं खेती करने वक्त खेतों में गड़े हुए बिजली के खंभों के संपर्क से अपने आप को एवं मवेशियों को दूरी बनाए रखें. किसान खेत पटवन के लिए जो चाईनीज तार का इस्तेमाल करते हैं उसे बचें.