
अतिक्रमण हटवाने पहुंचे अफसर और कर्मचारियों से एक साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर ने की अभद्रता ।
अतर्रा बांदा
नायब तहसीलदार, थाना पुलिस और पालिका कर्मचारी तेल गली और चूड़ी गली से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे थे। तेल गली स्थित सजल साड़ी सेंटर के सामने पहुंचे तो उसके प्रोपराइटर नंदू विश्वकर्मा ने विरोध किया। टीम ने पक्के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो उलझ गया। अफसर और कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहने लगा। पालिका के सफाई लिपिक संतोष निगम ने आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने व अपशब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं, टीम जाते ही तेल गली और चूड़ी गली में दोबारा अतिक्रमण हो गया।