


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रभावी कार्यवाहियां कर अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पहली कार्यवाहीअवैध देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार* थाना गोपालगंज पुलिस स्टाफ अपराध विवेचना हेतु भ्रमण पर था। इसी दौरान जिला न्यायालय के पीछे पहलवान बब्बा मंदिर क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से जाते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निखिल उर्फ निक्कू सोनी, पिता रामबाबू सोनी, उम्र 25 वर्ष, निवासी थाना कोतवाली, जिला सागर बताया। वैधानिक अनुमति लेकर की गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक लोहे का अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।आरोपी द्वारा हथियार रखने संबंधी कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया।अवैध हथियार को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।अवैध धारदार खंजर सहित आरोपी गिरफ्तार* थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा की गई एक अन्य कार्यवाही मेंएक युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध धारदार लोहे का खंजर बरामद किया गया।आरोपी उक्त खंजर रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।अतः आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध धारदार खंजर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।थाना प्रभारी गोपालगंज की सराहनीय भूमिका रही। इन दोनों अवैध हथियार संबंधी सफल कार्यवाहियों मेंथाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक श्री घनश्याम शर्मा के कुशल नेतृत्व, सतर्क निगरानी एवं प्रभावी रणनीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उनके निर्देशन में कार्यरत पुलिस टीम ,उप निरीक्षक नीरज जैन,प्रधान आरक्षक 1302 अनिल प्रभाकर,प्रधान आरक्षक 1672 दीपक व्यास,आरक्षक 1276 अंकित तिवारी,आरक्षक 1203 रणवीर,आरक्षक 1483 नेकराम,आरक्षक 1136 चंद्रकांत मिश्रा,आरक्षक 133 हीरेंद्र ,आरक्षक चालक देवेंद्र पाण्डे,आरक्षक 837 दशरथ
द्वारा सतर्कता, साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए दोनों कार्यवाहियों को सफल बनाया गया।










