
श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी। अवैध मादक पदार्थ अफीम 34 ग्राम तथा अफीम में मिलाने का पदार्थ टांका की चार थैलियां वजन 3.444 किलोग्राम किया गया जब्त। आरोपी राहुल गुर्जर व सुरज को किया गया गिरफ्तार। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नम्बर RJ06JS0716 को भी किया गया जब्त।